*ब्रेकिंग जिला पीलीभीत*
हरिओम महा रूद्र यज्ञ संपन्न हुआ हर वर्ष की तरह शिव मन्दिर पीलीभीत पूरनपुर क्षेत्र
ग्राम धर्मापुर खुर्द जो प्राचीन मन्दिर है शिव का हवन पूजन के साथ गांव एवं क्षेत्रीय सभी लोगों के सहयोग के साथ संपन्न हुआ
गांव की माताएं एवं बहनें ने कलर्स भरकर गांव की परंपरा के भाती जल यात्रा मैं लिया भाग
भागवत का प्रारंभ राधा शास्त्री के मुख वाणी से प्रवचनों का सुनते
भागवत कथा समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन का हुआ प्रारंभ गांव के कई सेवादार शिव मंदिर पर सेवादारी का किया सेवा का मौका जिसमें अदीथी मुख गांव के ही से किया
बाबा जगदीश त्यागी एवं बाबा लालू दास एवं फूल सिंह खुशीराम वर्मा रूपराम वर्मा एवं समाप्त गांव के ग्राम प्रधान अर्जुन वर्मा सहित सहयोग रहा
*जिला संवाददाता वेद प्रकाश* *पीलीभीत पूरनपुर*
